रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस और लोगो पर अच्छा जादू कर रखा हैं और १०० करोड़ का आकड़ा पार कर चुकी हैं. यह फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई हैं. अभी इस फिल्म की धूम खत्म ही नही हुई थी कि इस फिल्म के अगले पार्ट को लेकर चर्चा शुरू हो गई.
न्यूमरोलॉजिस्ट संजय बी जुमानी ने सोशल मिडिया पर अगले पार्ट को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया हैं. उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि अगले गोलमाल के नाम में अंग्रेजी के पी अक्षर की अहमजगह होगी. इससे कहा जा रहा हैं की अगले पार्ट का नाम फिर गोलमाल भी हो सकता हैं. यह भी कहा जा रहा हैं कि अगले पार्ट में फिल्म के करीना कपूर की भी वापसी होगी.
गोलमाल के बारे में रोहित शेट्टी का कहना हैं कि इस फिल्म की वजह से उनका करियर बना हैं. गोलमाल बॉलीवुड की पहली फिल्म है, जिसका चौथा पार्ट रिलीज हुआ हैं, और फिल्म सुपर हिट गई हैं.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.