गोगामड़ी हत्याकांड की साजिश का पर्दाफाश।
साजिश 18 महीने पहले रची गई थी सुखदेव सिंह गोगामड़ी हत्याकांड में सिर्फ 2 शूटर्स का रोल नहीं है ये मर्डर बहुत प्लानिंग के साथ और बहुत चालाकी के साथ किसी खास मकसत से अंजाम दिया गया है। जी हां सूत्रों के हवाले से बहुत बड़ी खबर ,संपत नेहरा 18 महीने पहले बठिंडा जेल में बंद था ,संपत ने दुबई में बैठे राजस्थान के मुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा को सुपारी दी , गोदारा ने अपने राइट हैंड वीरेंद्र चारण को दी थी शूटर अरेंज करने की जिम्मेदारी , रेकी करवा कर वारदात को अंजाम देने के लिए शार्प शूटर का किया इंतजाम । बड़ी खबर , आपको बतादें दुबई में है हत्याकांड का मास्टर माइंड वीरेंद्र चारण, वीरेंद्र ने ही हत्या के लिए मुहैया कराए हथियार ,
बहुत बड़ी जानकारी , नेपाल के रास्ते दुबई फरार हुआ था वीरेंद्र , कोलकाता से फर्जी पासपोर्ट बनाकर हुआ था फरार ।
एक एक करके ये जो कड़ियां हैं वो भी जुड़ती नज़र आ रही है ,850 लड़कों की लिस्ट की गई है तैयार , रोहित से संपर्क रखने वाले अब तक 25 लड़कों से की गई है पुछतांच।लेकिन इस बीच आपको बता रहे हैं बड़ी खबर ,दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और गिरफ्तारी के बाद जयपुर ले जा रही है पुलिस |पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है रोहित राठौर पे दर्ज है रेप का मामला और सुखदेव सिंह गोगामड़ी रेप मामले की कर रहे थे पैरवी । हत्या के पीछे गोदारा से प्रॉपर्टी विवाद का भी है दावा
लॉरेंस बिश्नोई से हत्याकांड का बड़ा कनेक्शन
गोगामड़ी न सिर्फ राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए मुसीबत बन चुके थे बल्कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामड़ी की वजह से लॉरेंस बिश्नोई की दहशत भी राजस्थान से खतम हो चुकी थी जी हां , दरसल वसूली करना चाहता था लॉरेंस गैंग , कई व्यापारियों से रंगदारी भी मांगी गई , गोगामढ़ी ने इसका विरोध किया और व्यापारियों ने नहीं दी रंगदारी ।इस तरह से कड़ी दर कड़ी एक दूसरे से जोड़ी जा रही है ।खैर आपको बतादें पुलिस को मिली है बड़ी कामयाबी
दोनों शूटर गिरफ्तार हो चुके हैं, चंडीगढ़ से इनकी गिरफ्तारी हुई है , रोहित और नितिन का तीसरा साथी उधम भी गिरफ्तार , रामवीर जाट भी मददगार के रूप में सामने आया ,इन चारों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।सुखदेव सिंह गोगामड़ी हत्याकांड से जुड़ी हुई एक और बड़ी खबर मिल रही है ये एक और ब्रेकिंग न्यूज ,फरार होने के दौरान शूटर का सीसीटीवी वीडियो सामने आ चुका है ।हरियाणा के रेवाड़ी स्टेशन पे घूमते दिख रहे हैं शूटर्स हत्याकांड के बाद कैसे घूमते हुए दिखाई दे रहे है शूटर्स , इसी के बाद पुलिस को लीड मिली और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में चंडीगढ़ से दोनो को गिरफ्तार किया गया ।
जयपुर में एक होटल के पास हथियार छुपाने का दावा ।
जी हां , वीरेंद्र ने गुर्गों के जरिए जयपुर भेजवाए थे हथियार ।पुलिस जल्द ही हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद करेगी ।
आगे बढ़ते हैं , इस वक्त की बड़ी खबर , हत्याकांड में लेडी डॉन का भी सामने आया चेहरा , छात्रा पूजा सैनी हुई गिरफ्तार ,
पूजा सैनी के घर पर रुका था एक शूटर ।5 दिसंबर को वो वारदात सामने आई थी , वो सीसीटीवी सामने आया था जब राष्ट्रिय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामड़ी के घर में घुसकर , गोली मारकर , दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी और उसके बाद से प्रशासन पे भी सवाल थे , क्योंकि पंजाब पुलिस ने भी किया था अलर्ट , ए .के 47 की भी मिली थी जानकारी । ये सारी डिटेल जब सामने आजती है तो कैसे दिन दहाड़े इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे वो भागते हुए दिखाई देते है ।
बीते रविवार को रामलीला मैदान में दी गई गोगामडी जी को श्रद्धांजलि और की गई है हत्यारोपियों के इनकाउंटर की मांग ।
तो क्या पुलिस करेगी इनकाउंटर?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.