नई दिल्ली: रिलायंस जियो को आये हुए अभी एक साल ही हुआ है उसी एक साल मे जियो ने विशवस्तार पर एक नया रिकॉर्ड बना डाला। एक साल के भीतर ही जियो के ग्राहकों की सख्या 13 करोड़ के पार हो गई है यह बात मुकेश अम्बानी ने खुद अपने कर्मचारियों को पत्र मे कही. अंबानी ने जियो कर्मचारियों को लिखे पत्र में कहा है, ‘पिछले एक साल में हमनें भारत और विदेश में बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं। लेकिन जिस चीज ने मुझे सबसे ज्यादा व्यक्तिगत संतुष्टि दी, वह है इस मिथक को तोड़ना कि भारत आधुनिक तकनीक को स्वीकार्य करने के लिए तैयार नहीं है।’
मुकेश अम्बानी ने एक साल पहले ही मोबाइल सर्विस शुरू की थी. शुरुआत के समय रिलायंस इंडस्ट्री ने ग्राहकों को 90 दीन तक अनलिमिटेड 4G डाटा पैक के साथ साथ फ्री कालिंग की भी सुविधा दी थी.

अम्बानी ने अपने कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी ने मिलकर दुनिया में सबसे बडा पूरी तरह आईपी आधारित 4जी नेटवर्क तैयार किया है।’ रिलांयस ही एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसने पहला 4जी फीचर फोन लांच किया है. प्रीबुकिंग के पहले ही तीन दिनों में 60 लाख से ज़्यादा जियोफोन की बुकिंग हुई। और अब कंपनी का लक्ष्य अपने ग्राहकों को जियोफोन उपलप्ध कराना है.







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.