आप सभी जानते है की पिछले १४ सालो से सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट cमें गणपति बप्पा की धूम रहती थी. जहा पूरा देश गणपति बप्पा के स्वागत में लगा हुआ है, वही यह खबर आ रही है की इस साल सलमान खान के घर नहीं आयेंगे गणपति बप्पा।
ये बात सभी जानते हैं कि विघ्नहर्ता गणेश भगवान के प्रति सलमान खान की आस्था कितनी जुड़ी हुई है. एक बार उन्होंने कहा भी था कि उनकी भगवान गणेश में गहरी आस्था है क्योंकि बप्पा ने उन्हें हर संकट से बाहर निकाला है, तो फिर आखिर क्या वजह है कि इस साल सलमान गणेश जी को घर नहीं बुलाएंगे?
दरअसल, इस साल गणपति बप्पा सलमान की लाडली बहन अर्पिता के घर विराजेंगे। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है की सलमान सहित उनका पूरा परिवार अर्पिता के घर ही गणेश चतुर्थी के मौके पर पूजा करेगा. बता दें, गैलेक्सी अपार्टमेंट में अर्पिता ने ही गणपति पूजा की शुरुआत की थी, जिसके बाद हर साल सलमान के घर धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जाने लगी.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.