नई दिल्ली: फ्रांस के राष्ट्रपति बने एमानुएल मैक्रॉन को अभी राष्ट्रपति बने केवल तीन महीने ही हुए हैं कि उन्होंने इतने समय में अपने मेकअप पर लाखों रुपये खर्च कर दिए। उन्होंने अपने मेकअप के लिए तीन महीने के कार्यकाल में 26,000 यूरो यानि करीब 20 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं. इस खुलासे के सामने आने के बाद एमानुएल के ऑफिस ने भी इस बात को स्वीकारा किया है. हालांकि, उनका इस तरह जनता का पैसा खर्च करना आम लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने राष्ट्रपति की आलोचना करना शुरू कर दी.
Also Read: उपचुनावः दिल्ली में आप, गोवा में पर्रिकर जीते
एक फ्रेंच मैगजीन में किए गए खुलासे के मुताबिक, 39 साल के राष्ट्रपति एमानुएल ने अपने कार्यकाल के शुरुआती समय मे ही 20,000 यूरो यानी 30 हजार डॉलर खर्च किए. इसे डिवाइड किया जाए तो पता चलता है कि एमानुएल ने हर महीने मेकअप पर लगभग 10 हजार डॉलर और हर दिन करीब 330 डॉलर खर्च किए हैं. ये सारे पैसे टैक्सपेयर्स के थे.
Also Read: कपिल ने फिर रद्द की शो की शूटिंग
इसी मैगजीन ने एक और खुलासा करते हुए बताया कि एमानुएल मैक्रॉन का मेकअप पर किया गया खर्चा पिछले राष्ट्रपति ओलांद के मुकाबले कम है. मैक्रों से पहले राष्ट्रपति रहे फ्रांस्वा ओलांद का तीन महीनों के मेकअप का बिल करीब 22 लाख रुपये था. उन्होंने फुल टाइम कर्मचारी को 10,000 यूरो मासिक भुगतान किया था. वहीं पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने मैकअप पर एक महीने में ही 6 लाख खर्च किए थे.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.