नई दिल्ली: आयरन मैन, थॉर, द हल्क, कैप्टेन अमेरिका, ब्लैक विडो, हॉकआई, विजन, स्पाइडरमैन की वापसी हो गई है और इस बार उनका साथ देने के लिए ‘गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी’ के सुपर हीरो भी आ रहे हैं. यानी एक साथ धरती को बचाने वाले सारे धाकड़ सुपरहीरो की वापसी हो रही है. ये सब Avengers: Infinity War (एवेंजर्सः इनफिनिटी वार) में एक साथ नजर आएंगे. एवेंजर्स सीरीज के फैन्स के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा क्योंकि इतने सुपरहीरो उन्होंने एक साथ पहले कभी नहीं देखे होंगे.
इस बार मारवल स्टूडियो सारे सुपरस्टार को एक साथ धरती पर लेकर आए हैं. आपने मल्टीस्टारर फिल्मो के बारे में सुना होगा लेकिन अब आप एक साथ देखेंगे मल्टी सुपरहीरो को. इस फिल्म में यह सारे सुपर हीरो आपको एक ही विलन से लड़ते हुए दिखेंगे। फिल्म में थानोस (जोश ब्रोलिन) इनफिनिटी स्टोन्स को ढूंढ़ने आएगा इसे छह स्टोन्स चाहिए होते हैं ताकि वह सबसे ताकत वर बन जाए, लेकिन उसके रास्ते में आते हैं सारे सुपरहीरो, और सब थानोस (जोश ब्रोलिन) को स्टोन्स ले जाने से रोकते हैं. थानोस का इरादा दुनिया को तबाह करना होता हैं.
आपको बता दें कि मारवल स्टूडियो की ये सीरीज भारत में भी सुपरहिट हैं. Infinity War में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवान्स, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट योहानसन, मार्क रूफैलो, एंथनी मैकी, जेरेमी रेने, एलिजाबथ ओलसन, पॉल बेटनी, क्रिस प्रैट, बेनेडिक्ट कम्बरबाक, टॉम हॉलैड, चैडविक बोसमैन, जोश ब्रोलिन, डॉन चीडल, सेबस्टियन स्टैन, ग्वायनेथ पाल्त्रो, जो सल्डाना, डेव बतिस्ता, कैरेन जिलियन, ब्रैडले कूपर और विन डीजल नजर आने वाले हैं. यह फिल्म आने वाले साल में ४ मई को आएगी।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.