बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन पर कुछ गभीर आरोप लगे हैं। वह काफी समय से बड़े परदे से दूर हैं। उन्होंने हाल ही में पैडमैन को प्रोडूस की है।
हाल ही में टंडन ने फिल्म शब में काफी बोल्ड रोल किया था। इसमें उन्होंने अपने से 13 साल छोटे एक्टर आशीष बिष्ट के साथ स्क्रीन शेयर किया।
जिसके चलते वे परेशानियों में घिर गई हैं।बताया जा रहा है की जब इस फिल्म की शूटिंग हो रही थी उन्होंने नौ केमरा जोन में कई सीन शाट किये जिसकी वजह से उनपर कई आरोप लग गए है बुधवार को उनपर केस दर्ज किया गया है। ये केस लिंगराज मंदिर प्रशासन ने दर्ज कराया है। आरोप है रवीना ने नो कैमरा जोन में एक एडवर्टिजमेंट के लिए शूट किया। लेकिन रवीना ने कहा “मैं कोई ऐड शूट नहीं कर रही थी।
वहां सभी स्थानीय लोग, मंदिर ट्रस्ट के सदस्य और मीडिया के लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। सेल्फी भी ले रहे थे। उन्हें फोन बैन के बारे में जानकारी नहीं थी। किसी अधिकारी ने भी हमें इस बारे में नहीं बताया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
भुवनेश्वर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रवीना टंडन या अन्य लोगो पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकती। उधर हेमराज एडवरटाइजिंग हेड एलएन अग्रवाल ने कहा कि – हम मंदिर विजिट के दौरान मिले थे। जब हम प्रसाद के लिए इंतजार कर रहे थे, तब रवीना भुवनेश्वर की गर्मी के बारे में बात कर रहीं थीं, वे चेहरे को अच्छा रखने के लिए पत्तियों के यूज के बारे में बता रहीं थीं। येः शूत नहि थ फोटो वहां पर मौजूद भक्तों ने और उनके फ़ेन्स् ने लि हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.