नई दिल्ली-रेयान मामले पर संजय दत्त लाचार महसूस करते हुए कहा की, वह तीन बच्चे के पिता है और उनका कहना है की वह अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर लाचार महसूस करते हैं.
रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के प्रद्युमन के साथ हुए हादसे को लेकर उन्होंने कहा, “एक पिता के रूप में वह हमेशा अपने बच्चों को समझाते हैं कि वे अपना काम करके घर लौट आएं, क्योंकि बाहर का माहौल सही नहीं है.”
उन्होंने कहा, “यह डरावना है..मेरा मतलब बच्चे स्कूल में भी सुरक्षित नहीं हैं. गुरुग्राम में जो एक छोटे बच्चे के साथ हुआ वह किसी भी माता-पिता को डरा सकता है. जहां तक बच्चों की बात है तो हर किसी को बहुत सजग रहना होगा. बच्चों की सुरक्षा को लेकर यह माता-पिता के लिए डरावना समय है.”
संजय दत्त भूमि फिल्म से वापसी कर रहे है. अब तो उस फिल्म का गाना ‘ट्रिपि ट्रिपि’ लोगो के दिल को छू चूका है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.