12 अप्रैल को फतेहपुर जिले की झाड़ियों में एक लड़की की लाश मिली थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जिसकी दिल दहला देने वाली रिपोर्ट आई है हत्या करने से पहले लड़की के साथ रेप और मारपीट की गई थी. और इतना ही नहीं जब हत्यारे का इससे भी मन नहीं भरा तब उसने सिगरेट से पेट और सीने को दाग दिया हैवानियत की हदें यहीं नहीं थी. नाजुक अंगों पर मिले चोट के निशान हैवानियत की कहानी बयां कर रहे हैं.
पोस्टमार्टम रिपोर्टने मचाया हड़कम
इस वारदात से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर पर गंभीर चोट और गला दबाकर हत्या करना आया है सिर्फ चेहरे सीने गले और नाजुक अंगों पर 8 से 10 चोट के निशान मिले है. इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस को बताया था कि 11 अप्रैल की रात बाबा कुटी के पास एक काले रंग की गाड़ी आई थी जो कुछ देर बाद वहां से चली गई. उस गाड़ी से किसी को उतरते या बैठे नहीं देखा गया. पुलिस गाड़ी की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक पीड़िता की पहचान नहीं हो पाई है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब तक महिलाएं ऐसी ही वारदात या दरिंदगी का शिकार होती रहेंगी.
Sweta (BJMC II)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.