फरहान अख्तर उर्फ़ किशन मोहन गिरहोत्रा जल्द ही फ़िल्म “लखनऊ सेंट्रल” में अपनी गायिकी का जादू बिखेरते हुए नज़र आएंगे। फरहान यानी किशन यूपी के शहंशाह मनोज तिवारी के बहुत बड़े प्रसंशक है और उन्ही की तरह गायिकी की दुनिया मे अपना जादू बिखेरने की इच्छा रखते हैं।
लेकिन शायद किशन के सितारे मनोज तिवारी की तरह मजबूत नहीं थे और एक दिन उनकी ज़िंदगी ऐसा मोड़ लेती है कि बिना कोई जुर्म किये किशन को जेल की हवा खानी पड़ जाती है। लेकिन जेल में भी किशन का गयिकी के प्रति जुनून खत्म नही होता और वो जेल में भी मनोज तिवारी को अपनी प्रेरणा मान कर जेल में ही अपना एक बैंड बना लेते है।
किशन गायक मनोज तिवारी के इस कदर फैन है कि वो सोते उठते सिर्फ मनोज तिवारी की तरह ही बनना चाहते है। वह किशन मोहन गिरहोत्रा की भूमिका निभा रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद के छोटे शहर से तालुख रखता है और एक महत्वाकांक्षी गायक बनना चाहता हैं। किशन, भोजपुरी गायक मनोज तिवारी को अपना गुरु मानते है।
“लखनऊ सेंट्रल” में फरहान अख्तर, डायना पेंटी, दीपक डोब्रियल, रोनीत रॉय, गिप्पी ग्रेवाल, राजेश शर्मा, इनामुल्लाख, उदय टिकेकर, सुख कुंवर जैसे कुछ बेहतरीन कलाकार अपने अभिनय से आपका मनोरंजन करते हुए नज़र आएंगे।
वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और एम्मे एंटरटेनमेंट और मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित, और रंजीत तिवारी द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 15 सितंबर, 2017 को रिलीज़ होगी।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.