तमिलनाडु पुलिस के शिकंजे में फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप फंस चुके है.
बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप पर बड़ी कार्यवाही. बता दें तमिलनाडु पुलिस के शिकंजे में फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप फंस चुके है. ताज़ा मामला है कि मनीष कश्यप पर एनएसए (NATIONAL SECURITY AGENCY) लगाया गया है. दरअसल सोशल मीडिया तेज़ी से आगे इसीलिए बढ़ रहा है. क्योंकि वो खबर को हर एक के फोन तक पहुंचाता है. ठीक इसी तरह मनीष कश्यप ने भी कुछ ऐसा ही किया.
Fake Video के चलते जेल में ‘मनीष कश्यप’
बता दें तमिलनाडु के मजदूरों पर हमले किए जाने का एक फेक वीडियो उन्होंने अपने चैनल पर पोस्ट किया. जिसकी वजह से यूट्यूबर मनीष कश्यप पर बड़ा एक्शन लिया गया है. बिहार के बाद अब मनीष पर तमिलनाडु पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून मतलब एनएसए के चलते कार्यवाही की है. बता दें कि मनीष काश्यप को फेक वीडियो पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले के फर्जी वीडियो शेयर किए थे. तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों की पिटाई का फेक वीडियों वायरल करने के मामले में यूट्यूबर मनीष को मुदरई कोर्ट ने 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. इससे पहले कोर्ट ने मनीष को पुलिस कस्टडी में भेजा था.
मामले ने पकड़ा तूल
इस मामले में मनीष कश्यप की ओर से सुप्रीम कोर्ट में भी अर्जी दायर की गई है. इसमें अलग-अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर को एक साथ कॉलेब करने की मांग की गई है. इस मामले में सुनवाई होनी है बीते सप्ताह ही तमिलनाडु पुलिस ने कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर मनीष को पटना से ले गई थी. तमिलनाडु में मदुरई कोर्ट में मनीष को पेश करने के बाद मनीष काश्यप को 3 दिनों की रिमांड पर ले गए थे. जिसमें उससे पूछताछ की गई इससे पहले बिहार पुलिस और आर्थिक अपराध के मामले में भी मनीष से पूछताछ की थी. बिहार पुलिस की पूछताछ के बाद कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस की रिमांड की अर्जी को मंजूरी दी थी. बिहार पुलिस और आर्थिक अपराध जेसी विभिन्न धाराओं में मनीष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मनीष काश्यप का विवादों से पुराना नाता रहा है पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके है.
Pawan (BJMC II)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.