नई दिल्ली । फेसबुक एक ऐसी नेटवर्किंग साईट है, जहा यूजर्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढती रहती है. फेसबुक ने बुधवार को वर्ष 2017 के अप्रैल से जून के नतीजे जारी कर दिए हैं। फेसबुक ने बीती तिमाही में मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी को दूसरी तिमाही में पिछले वर्ष की तुलना में 71 फीसद की बढ़त के साथ 3.9 बिलियन डॉलर (390 करोड़ डॉलर) का मुनाफा हुआ है। जबकि राजस्व 45 फीसद चढ़कर 9.3 बिलियन डॉलर हो गया है।
करीब आधे घंटे के ट्रेड के बाद फेसबुक के शेयर्स करीब 3.4 फीसद चढ़कर 171.35 डॉलर के स्तर पर आ गए। शेयर्स में तेजी उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों के चलते देखने को मिली है।
फेसबुक के सह संस्थापक और चीफ एग्जेक्यूटिव मार्क जुकरबर्ग ने कहा, “हमारी कंपनी के लिए दूसरी तिमाही और इस साल के पहले छह महीने अच्छे रहे हैं। हमारे यूजर्स की संख्या 200 करोड़ हो गई है और हमारा प्रयास दुनिया को और पास लाने का है।”
दिग्गज सोशल नेटवर्क का कहना है कि जून के आखिर तक महीने में एक बार फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या 2.01 बिलियन थी। यह आंकड़ा बीते वर्ष कि तुलना में 17 फीसद ज्यादा है। फेसबुक का अधिकांश राजस्व विज्ञापनों से आया है और इसका 87 फीसद मोबाइल डिवाइसेस पर दिए गए विज्ञापनों से आया है।
फेसबुक नई-नई तकनीकों का प्रयोग कर मैसेंजर कॉल्स, विडियो कालिंग जैसी सुविधाए लाकर यूजर की मात्रा बढ़ाने मे सफल रहा है और आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक अपना खुद का स्पीकर भी बना सकता है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.