नई दिल्ली- इन दिनों सोशल मीडिया पर भूकंप की संभावित चेतावनी संबंधी एक वाट्सऐप मैसेज वायरल हो रहा है. अगर दिल्ली-एनसीआर के आसपास भूकंप आया तो राष्ट्रीय राजधानी का विनाशकारी परिणाम हो सकता है।
व्हाट्सएप पर एक ऐसा संदेश पिछले कुछ दिनों से चल रहा है। मेसेज के अनुसार अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के हवाले से चेतावनी दी गई है कि ७ और १५ अप्रैल के बीच एनसीआर में रिक्टर पैमाने पर ९.१ मापने वाला भूकंप आएगा।

संदेश में कहा, नासा के मुताबिक दिल्ली में जल्द ही बड़ा भूकंप आने वाला है. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर ९.१ या ९.२ हो सकती है. अभी स्पष्ट डाटा उपलब्ध नहीं है लेकिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यह भूकंप ७ अप्रैल १५ अप्रैल के बीच आ सकता है. इसके कारण लाखों जिंदगियां तबाह हो सकती हैं.
इस सबसे बड़े रेक्टर के पैमाने पर भूकंप का केंद्र गुरुग्राम होगा। विश्व के इतिहास में यह दूसरा समय है कि नासा द्वारा घोषित जीवन और संपत्ति का भारी नुकसान होगा। यह सबसे बड़ा भूकंप दिल्ली एनसीआर में हो सकता है। यह भूकंप सबसे बड़ा होगा क्योंकि इसमें भारत (दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू और कश्मीर से तमिलनाडु, राजस्थान को बिहार जैसे क्षेत्रों को शामिल हैं.) पाकिस्तान रेक्टर के स्केल में ४-४.२ अधिकतम होगा। दिल्ली एनसीआर से एक हफ्ते तक कम से कम, लोगों की जिंदगी बचाने के लिए सरकार शीघ्र ही कार्रवाई करेगी. विस्तृत जानकारी www.nasaalert.com से ली जा सकती है.

इस मैसेज की सच्चाई यह है कि यह पूरी तरह से झूठा है. इसके झांसे में आपको किसी भी प्रकार से आने की जरूरत नहीं है और न ही घबराने की आवश्यकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक ऐसी कोई तकनीक विकसित नहीं हो पाई है जो भूकंप के बारे में किसी भी प्रकार का कोई पूर्वानुमान जाहिर कर सके.







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.