नई दिल्ली। भारतीय सेना को जम्मू-कश्मीर में एक बड़ी सफलता मिली है। लश्कर-ए-तैयबा का चीफ अबु दुजाना मारा गया है। भारतीय सेना की नजर काफी समय से दुजाना पर थी, जो बार-बार उनके चंगुल से भाग जाया करता था। अबु दुजाना लश्कर का टॉप कमांडर था।

Abu Dujana
खुफिया जानकारी से पता चला है कि अबु के मारे जाने के पीछे उसके मोबाइल का बड़ा रोल है। हाल में पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए जाल बिछाया था, जिसमे वो भागने में सफल रहा, लेकिन उसका मोबाइल गाड़ी में ही रह गया था। पुलिस ने उसके मोबाइल से ट्रैकिंग शुरु कर दी जिससे आतंकियों के मूवमेंट का पता चलता रहा।
मगंलवार सुबह 4 से 5 बजे के करीब सेना ने कश्मीर के पुलवामा जिले के हाकरीपोरा गांव में मुठभेड़ शुरू की, इसके बाद सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरु हुई। दुजाना जिस घर में छुपा था, उसने वहां से करीब 4 घंटे तक एक भी गोली नहीं चलाई थी, कुछ घंटे बाद सेना ने उस घर को रॉकेट लॉन्चर से दागा और आग लगा दी, जिसमें अबु दुजाना के अलावा इस एनकाउंटर में आरिफ ललहारी भी मारा गया है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.