नई दिल्ली। इंटरनेशनल कोर्ट आफ जस्टिस ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है। जाधव को जासूस बताकर फांसी की सजा देने वाले पाकिस्तान के लिए यह एक बड़ा झटका है जबकि भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिलहाल एक बड़ी जीत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फैसले पर संतोष जताया है। उधर पाकिस्तान ने कहा है कि वह इस मामले में पुख्ता सबूत देगा।
इंटरनेशनल कोर्ट आफ जस्टिस हेग में स्थित है और यहां जाधव के मामले में सुनवाई चल रही थी। भारत पुरजोर तरीके से जाधव के मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कोर्ट ने फैसला भारत के पक्ष में सुनाया और अंतिम फैसला आने तक जाधव की फांसी पर रोक लगा दी। 11 जजों की इस अदालत के जज रोनी अब्राहम ने फैसला सुनाते हुए पाकिस्तान की दलीलों को खारिज कर दिया। साथ ही कहा कि अगर पाकिस्तान फैसले को नहीं मानता है तथा उस पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। सभी जजों ने एकमत से फैसला सुनाया है।
काउंसलर एक्सेस दे पाकिस्तान
इंटरनेशनल कोर्ट आफ जस्टिस ने कहा है कि पाकिस्तान जाधव को कानूनी मदद उपलब्ध कराने के लिए काउंसलर एक्सेस प्रदान करे। इससे पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग जाधव से मिल सकेंगे। अदालत ने कहा कि जाधव को गिरफ्तार किया जाना वियना संधि का उल्लंघन है जबकि भारत और पाकिस्तान दोनों ही इस संधि से बंधे हैं। कोर्ट ने जाधव की गिरफ्तारी को विवादित मामला माना है। हालांकि पाकिस्तान ने ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया कि वह अंतिम फैसला आने तक वह जाधव को फांसी नहीं देगा।
भारत का पक्ष
भारत की ओर से पक्ष रखते हुए हरीश साल्वे ने कहा कि वियना संधि के तहत आतंक औऱ जासूसी के मामले में अदालत सुनवाई कर सकती है। उन्होंने कहा कि जाधव भारत का नागरिक है और उसे मिलने वाली काउंसलर एक्सेस पाकिस्तान ने उपलब्ध नहीं कराई जबकि भारत 16 बार इसके लिए आवेदन कर चुके हैं।
सुषमा ने साल्वे का आभार जताया
इंटरनेशनल कोर्ट आफ जस्टिस का फैसला आने के बाद विदेश मंत्री ने अदालत में पक्ष रखने वाले वकील हरीश साल्वे का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि फैससे से भारत को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि में भरोसा दिलाना चाहती हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम कुलभूषण जाधव को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।
Sushma SwarajVerified account @SushmaSwaraj
I assure the nation that under the leadership of Prime Minister Modi we will leave no stone unturned to save #KulbhushanJadhav.
Sushma SwarajVerified account @SushmaSwaraj
We are grateful to Mr.Harish Salve for presenting India’s case so effectively before ICJ.
ऐंठ नहीं गई पाक की
फैसले के बाद पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत जाधव मामले को मानवीय आधार पर प्रस्तुत करके अंतरराष्ट्रीय जगत का ध्यान खींचना चाहता है। उसने कहा कि भारत अपना असली चेहरा छिपाना चाहता है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.