नई दिल्ली- बिद्या बालन यह एक मशहुर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, बिद्या बालन ने ‘द डर्टी पिक्चर’ में बोल्ड किरदार निभाया हैं, और पा या कहानी में गंभीर किरदार निभाते नज़र आई हैं. विद्या बालन हमेशा अपनी फिल्मो को लेकर अपनी चॉइस की वजह से ही बॉलीवुड में खास पहचान रखती हैं. हाल ही में नेहा धूपिया ने अपने शो नोफिल्टरनेहा में जब विद्या बालन से उनके किंसिंग एक्सपीरियंस के बारे में पूछा तो विद्या बालन ने इमरान हाशमी और अरशद वारसी से जुड़े किस्सों को बहुत ही बेबाकी के साथ शेयर किया.
विद्या बालन ने कहा, “अरशद बहुत ही अच्छे हैं लेकिन इमरान हाशमी सीन से पहले ऊटपटांग बात करने लगते हैं. ‘घनचक्कर’ के सेट पर, वे मुझसे कहते रहे कि इस सीन के बाद सिद्धार्थ क्या कहेंगे? तुम्हें लगता है यह मेरा आखिरी चेक होगा? मैंने पूछा क्यों तो उसका जवाब था कि ऐसा इस सीन को देखने के बाद हो सकता है.” ‘घनचक्कर’ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नही गई हैं.
नेहा धूपिया ने शो पर जब उनसे लड़कियों को किसिंग करने के बारे में पूछा. विद्या का जवाब था, “हां, क्यों नहीं? बेशक मैं ऐसी नहीं हूं लेकिन अगर रोल की डिमांड होगी तो मैं करूंगी. अगर पेनेलोप क्रूज या सलमा हायेक या एम्मा स्टोन हों तो बिल्कुल करना चाहूंगी.”
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.