नई दिल्ली-सलमान खान और कटरीना कैफ की आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा हैं के ट्रेलर और उसका पहला गाना Swag Se Swagat रिलीज हो गया है. इस गाने में सलमान खान रैप पर लिपसिंक करते दिख रहे हैं और कटरीना कई शानदार डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं, और इस गाने को यूट्यूब पर 24 घंटों के अंदर सबसे ज्यादा बार सुने जाने का रिकॉर्ड भी बना लिया है.
अब इस फिल्म का दूसरा गाना ‘दिल दिया गल्लां’ के बारे में बताते हुए अली अब्बास जफर ने अपने ट्विटर हैंडल पर सलमान और कैटरीना की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘दिल दिया गल्लां’.
अली अब्बास की यह फिल्म 5 अलग- अलग देशों में बनाई गई है. फिल्म को 22 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है. फिल्म में सलमान हिंदुस्तानी खूफिया एजेंट टाइगर के रोल में हैं तो वहीं कैटरीना फिल्म में पाकिस्तानी खूफिया एजेंट की भूमिका में हैं. इस बार भी फिल्म में दर्शकों को धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.