पल्लेकेल। लंका के कैंडी के क्रिकेट मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए सीरीज के दूसरे एक दिवसीय मैच को भारत ने दो विकेट से जीत लिया और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त ले ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 236 रन बनाए थे. बारिश की वजह से डकवर्थ लुइस फार्मूला के तहत भारत के सामने 47 ओवरों में 231 रन का लक्ष्य रखा गया था. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही. पहले विकेट के रूप में शिखर धवन और रोहित शर्मा के बीच 109 रन की साझेदारी हुई.
पल्लेकेल वनडे टीम इंडिया 3 विकेट से जरूर जीत गई, लेकिन इस दौरे में भारतीय बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह पिटा. श्रीलंका का हीरो बनाकर उभरा एक ऑफ स्पिनर, जिसने एक के बाद एक छह शिकार (54/6) किए और मेहमानों की हालत खराब कर दी. इसके साथ ही युवा फिरकीबाज अकिला धनंजय सुर्खियों में छा गए. मजे की बात है की धनंजय की शादी 24 घंटे पहले ही हुई थी. और हनीमून पर जाने की बजाए उन्होंने अपनी फिरकी से टीम इंडिया का बुरा हाल कर दिया. वो तो भला हो धोनी- भुवी की जोड़ी का, जो 131/7 के स्कोर को खींच कर 231/7 तक ले गई और श्रीलंका से जीत छीन ली.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.