मुंबईः फिल्म बाहुबली में देवसेना के किरदार को सभी ने बहुत पसंद किया और फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया है| छोटे पर्दे पर भी कुछ ऐसा ही करने की तैयारी चल रही है। टीवी सीरियल ‘आरंभ’ का प्रोमो रिलीज हो चुका है। यह शो स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होगा। सीरियल के मुख्य किरदार का नाम भी देवसेना ही हैं। खास बात यह है कि इस सीरियल को भी ‘बाहुबली’ और ‘बजरंगी भाईजान’ फेम के.वी. विजयेंद्र प्रसाद ने ही लिखा है। सीरियल में आर्य कुल और द्रविड़ कुल के संघर्ष की कहानी को दिखाया जायेगा। साउथ की ऐक्ट्रेस ‘कार्तिका नायर’ देवसेना के किरदार में नजर आएंगी।
प्रोमो रिलीज होने के बाद से ऑडियंस के साथ-साथ मेकर्स भी एक्साइटेड हैं। एक तरफ जहां कार्तिका सीरियल से हिंदी सीरियल में डेब्यू कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ वेटरन ऐक्ट्रेस और काजोल की मां तनुजा मुखर्जी भी टीवी पर डेब्यू करने जा रही हैं। वह सीरियल में हाहूमा के किरदार में नजर आएँगी जो भविष्य देख सकती हैं। कार्तिका जहां द्रविड़ कुल की योद्धा बनी हैं तो वहीं दूसरी तरफ आर्य कुल के योद्धा के रूप में ऐक्टर रजनीश दुग्गल भी नजर आएंगे। इसका डायरेक्शन फेमस डायरेक्टर गोल्डी बहल ने किया है।
प्रोमो रिलीज होने के बाद अपने लुक को मिल रही प्रतिक्रिया और सीरियल के बारे में तनुजा बताती हैं कि ‘आरंभ’ अपनी ही कहानी की तरह ही अलग शो होगा। इसमें द्रविड़ राज्य की झलक दिखेगी जिसमें महिलाएं भी शासन करती थीं और सभी को उनका आदेश मानना जरूरी होता था। ज्यादातर पुरुष सेना में रक्षक की भूमिका निभाते थे। महिलाएं सेना में नेता की भूमिका निभाती थीं। हालांकि, अभी सीरियल के टेलिकास्ट की डेट नहीं तय हुई है, लेकिन प्रोमो देखकर सीरियल के बारे में एक्साइटमेंट बढ़ गई है| क्या य्ये सीरियल भी बहुभाली की तरह हिट होगा ये तो वक़्त आने पर ही पता चलेगा |
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.