नई दिल्ली-देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने एक अनोखा कदम उठाया है. दिल्ली में रविवार को प्रदूषण स्तर सामान्य से न सिर्फ 17 गुना ज्यादा पाया गया बल्कि कई जगहों पर प्रदूषण मापने वाले यंत्र की क्षमता भी जवाब दे गई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट की आपात बैठक कर 17 साल के इस रिकॉर्डतोड़ प्रदूषण से निपटने के लिए कई उपायों की घोषणा की.
पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन द्वारा केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को लिखे पत्र में कहा गया है कि पड़ोसी राज्यों में जलाई जा रही पराली, खुले में जल रहे कचरे, दिवाली के दौरान हुई आतिशबाजी के कारण राजधानी में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। ऐसे में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए पानी का हवाई छिड़काव करवाने की जरूरत है. इस छिड़काव पर आने वाले खर्च को दिल्ली सरकार वहन करने के लिए तैयार है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से हेलीकॉप्टर या चॉपर उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिससे दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पानी का छिड़काव (कृत्रिम बरसात) करवाई जाएगी.
इस वजह से दिल्ली के वातावरण में मौजूद पर्टिकुलेट मैटर को कम करने में मदद मिलेगी। इस पूरी कवायद यानी हवाई खर्च का वहन दिल्ली सरकार करेगी. इस पूरी कवायद में कितना खर्च आएगा इस बारे में दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय जब हामी भरेगा और हमें उसका खर्च बताएगा तभी यह तय होगा.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.