दिल्ली के बंगाली मार्केट में ‘मोहब्बत के शरबत’ का लुत्फ उठाते नज़र आए राहुल गांधी
कांग्रेस पार्टी का चेहरा राहुल गांधी को मोहब्बत के रंग में देखने के लिए सैंकड़ों की संख्या में लोग जमा हुए. जहां पहले राहुल गांधी दिल्ली की जानी – मानी बंगाली मार्केट के नाथू स्वीट्स में गोलगप्पे खाते दिखें; फिर इसके बाद पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में जाकर रमजान के खास मौके को साथियों के साथ मनाया. लेकिन जो चर्चा का विषय बना वो था चांदनी चौक का ‘मोहब्बत का शरबत’ पिया.
रमज़ान के मौके पर राहुल ने उठाया चांदनी चौक के ज़ायकों का लुत्फ
गर्मी के मौसम में ठंडे-ठंडे मोहब्बत के शरबत का लुत्फ उठाकर; राहुल ने कबाब चखा. जिसमें उनका साथ निभाया फूड राइटर और ब्लॉगर कुणाल विजयकर ने. चांदनी चौक में ज़ायकों की बात करें, तो लंबी लिस्ट है, इस लिस्ट में नॉन वेज से लेकर वेज खाने की भरमार है. गोलगप्पे, आईस्क्रिम, चाऊमीन तो नॉर्मल है लेकिन चांदनी चौक में ज़ायकों का भरमार है. जिसका लुत्फ राहुल गांधी ने भी ले ही लिया.
कर्नाटक चुनाव में राहुल का बोल-बाला
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से 23 दिन पहले सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो चुनावी रैली को संबोधित किया. जिसमें हर बार की तरह राहुल ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और उनके वायदों पर गौर करने को कहा. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने 15 लाख रुपए देने का आम जनता को वादा किया था. 15 लाख रुपए आए क्या ? इसलिए हमें बीजेपी की तरह झूठे वादे नहीं करने चाहिए.
Prince (BJMC II)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.