गुरुग्राम- दिल्ली के पास स्थित गुरुग्राम में आज एक बच्चे ने अपने ही स्कूल में दम तोडा। यह बच्चा दुसरी क्लास का स्टूडेंट है. इस ७ साल के बच्चे के साथ आखिर क्या हुआ था. जिस जगह को हम गुरु का शहर मानते है ऐसी जगह पर ऐसे वारदात होने से सनसनी मची हुई है.
आपको बता दे की यह बच्चा गुरुग्राम के भोडसी में स्थित किसी स्कूल का छात्र है.इस बच्चे के शव के पास चाकू बरामद किया गया है. यह आशंका जताई जा रही है की इस बच्चे ने यहाँ आत्महत्या की या बच्चे का मर्डर हुआ है. वहीं दूसरी तरफ सवाल यह भी कि 7 साल का बच्चा आत्महत्या कैसे कर सकता है. बच्चे के गले पर चाकू के निशान पाए गए हैं.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रहे है. बच्चे की मौत की खबर जब परिवार को मिली तो परिवार वालो के मन में कई सवाल पैदा हो रहे है. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से तो यह पता लगाया जा सकता है की आखिर इस मासूम के साथ हुआ क्या है. और पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.