अंडरवर्ल्ड की दुनिया का सरताज कहलाने वाला और मुंबई बम धमाकों का आरोपी दाऊद इब्राहिम को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा है जिसके कारण उसकी हालत नाजुक है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है| सूत्रों की माने तो दाऊद को उसके घर में रखने की बजाए हॉस्पिटल मैं भर्ती कराया गया है |
मीडिया का ये भी दवा है की दाऊद को हॉस्पिटल मैं भर्ती कराये जाने के बाद उसे पैरालिटिक अटैक आया जिसके बाद उसे वेंटीलेटर में रखा गया है | इसके आलावा कुछ सूत्रों की मानें तो कुछ समय पहले दाऊद का कराची मैं ब्रेन टूयूमर का ऑपरेशन हुआ था जिसे सफलता नहीं मिली थी | जिसके कारण से दाऊद के दाहिने हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था|
अगर दाऊद के रिश्तेदारों की माने तो वो मीडिया के दावे को गलत बता रहे है और कह रहे है की दाऊद अपनी बीबी के एक रिश्तेदार से मिलने को हॉस्पिटल गया था | दाऊद हमेशा की तरह तंदुरुस्त हैं और हमेशा की तरह अंडरवर्ल्ड के बादशाह रहेंगे|
मुंबई के डोंगरी चॉल की गली से निकल कर और मुंबईं बम धमाके के आरोपी दाऊद को भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है। अब देखना ये होगा की इस मीडिया रिपोर्ट मैं कितनी सच्चाई है क्योकि दाऊद से जुडी हर सूचना भारत के लिए अहम होती है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.