नई दिल्ली। पाकिस्तान के लिए मुसीबत का कारण बन सकती है संयुक्त राष्ट्र की ताजा सूची। यूएन ने अमेरिका के बाद जो आतंकियों की सूची जारी की है उसमें हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम के नाम शामिल हैं।
यूएन ने 139 की जो ताजा सूची जारी की है उसमें 993 मुंबई बम विस्फोट के आरोपी दाऊद इब्राहिम का भी नाम है। पाकिस्तान के जिन आतंकी संगठनों के नाम इस सूची में शामिल हैं उनमें अलकायदा, लश्कर ए तोएबा और जमात उल दावा भी हैं। यूएन ने यह भी कहा है कि दाऊद कराची में एक आलीशान बंगले में रहता है और उसके पास रावलपिंडी और राची से जारी किए गये पासपोर्ट हैं।
यूएन की सूची में पहला नाम अयमान अल-जवाहिरी शामिल किया गया है। इसे ओसामा बिन लादेन का उत्तराधिकारी माना जाता है। बताया गया है कि जवाहिरी अभी भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा के पास कहीं अपना गुप्त ठिकाना बना रखा है। इसी के साथ सूची में लश्कर ए तोएबा के आतंकवादी हाजी मोहम्मद याहा, अब्दुल सलाम, जफर इकबाल के नामों को भी शामिल किया गया है।
सूची में पाकिस्तान के ऐसे संगठनों को भी शामिल किया गया है जो किसी न किसी तरह से इनके मददगार रहते हैं। इनमें अल राशिद ट्रस्ट, हरकतूल मुजाहिदीन, वफा मानवीय संगठन, जैश ए मोहम्मद, रबीता ट्रस्ट, उम्मा तामीर आई इस्लामिक विरासत सोसाइटी, लश्कर ए झांगवी, अल हार्मन फाउंडेशन, इस्लामिक जेहाद समूह, अल अख्तर ट्रस्ट इंटरनेशनल, हरकुत जिहाद शामिल किये गये हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.