मुंबई.देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर इन दिनों शहनाई की गूंज है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी जल्द ही हीरा कारोबारी रसेल मेहता की छोटी बेटी श्लोका से शादी करने जा रहे है। मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शनिवार को गोवा में प्री-एंगेजमेंट सेरेमनी हुई और मुकेश अंबानी ने अपनी फैमिली के साथ मुंबई के सिध्दिविनायक मंदिर में जाकर भगवान गणेश के दर्शन किए। उनके साथ उनकी पत्नी नीता अंबानी, बेटी टीना, छोटा बेटा अनंत, बड़ा बेटा आकाश और होनेवाली बहू श्लोका मेहता भी थीं।
श्लोका हीरा कारोबारी रसैल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं। हीरा कारोबारी रसैल मेहता रोजी ब्लू डायमंड्स के प्रमुख हैं साथ ही उन्हें देश के टॉप-6 हीरा कारोबारियों में भी गिना जाता है। अंबानी व मेहता परिवार एक दूसरे से अच्छी तरह से परिचित हैं। आकाश व श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एक साथ पढ़े भी हैं। श्लोका ने धीरूबाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से 2009 में पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से मानव विज्ञान और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स की डिग्री ली है। वह जुलाई 2014 से रोजी ब्लू फाउंडेशन में डायरेक्टर के साथ-साथ कनेक्टफॉर की को-फाउंडर भी हैं जो कई एनजीओ को उनकी जरूरत के मुताबिक वॉलेंटियर्स मुहैया कराती हैं।
जानकारी के मुताबिक दोनों की सगाई सेरेमनी मुंबई में होगी और शादी इस साल दिसंबर में हो सकती है।शनिवार को दोनों की प्री-एंगेजमेंट सेरेमनी गोवा के ताज एक्जोटिका रिजोर्ट एंड स्पा में हुआ। शाम 6.15 बजे के करीब आकाश-श्लोका जीवा स्पा पहुंचे थे और वहीं पर फूलों से बने एक मंच पर आठ मिनट का फोटो शूट भी हुआ था। उसी इवेंट में आकाश ने श्लोका को प्रपोज किया था जिसे श्लोका ने स्वीकार कर लिया था।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.