नई दिल्ली. गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स का आज पांचवां दिन है। भारतीय खिलाड़ी लगातार मेडलों पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश में लगे हैं। आज पांचवे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 5 मेडल अपने नाम कर लिए है जिसमें 1 गोल्ड मेडल भी शामिल है।
भारत के जीतू राय ने पुरुष वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल में देश के लिए आठवां गोल्ड मेडल जीता। फाइनल मुकाबले में जीतू राय ने 235.1 अंक हासिल किए। इसके साथ ही शूटिंग में मेहुली घोष ने सिल्वर, अपूर्वी चंदेला और ओम मिथारवल ने ब्रॉन्ज, जबकि वेटलिफ्टर प्रदीप सिंह ने सिल्वर जीता। भारत के अब तक 17 मेडल हो चुके हैं। वह मेडल टैली में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.