मुंबई। फिल्म अभिनेत्री श्रद्दा कपूर और उनकी आने वाली फिल्म ‘हसीना पारकर’ के दर्शक के लिए एक बड़ी मुसीबत हो गई है। उनके ऊपर कपड़ा उत्पादक की एक फर्म ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर दिया है, जिसके चलते उनको अब कोर्ट को जवाब देना होगा।
हलाकि, श्रद्धा कपूर के खिलाफ एक बड़ी आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है जिसमें कहा गया है कि फिल्म के प्रचार के दौरान उन्होंने फैशन लेबल एजीटीएम (AJTM) का कथित तौर पर प्रचार नहीं किया जो समझौते का उल्लंघन है।

Haseena Parkar
इस मामले पर सुनवाई 26 अक्टूबर को की जाएगी। यह कंपनी अपने ब्रैंड लेबल एजीटीएम- एजे मिस्त्री ऐंड थिया मिनहास के तले डिजाइनर परिधानों की बिक्री, मार्केटिंग और उत्पादन करती है। जबकि ‘हसीना द क्वीन ऑफ मुंबई’ फिल्म 22 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। ये फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर पर आधारित है। लेकिन अब केस दर्ज होने के बाद फिल्म की रिलीज में दिक्कत हो सकती है।
कौन थी हसीना पारकर?
हसीना पारकर दाऊद की बड़ी बहन थीं, जिनका निधन जुलाई 2014 में हार्ट अटैक से हुआ था। लेखक हुसैन जैदी ने अपनी किताब ‘माफिया क्वीन’ में हसीना के बारे में कई खुलासे किए हैं। हसीना का दक्षिण मुंबई के कई इलाकों में अच्छा खासा राज था, लोग उन्हें हसीना आपा और अंडरवर्ल्ड क्वीन कहते थे।
कहा यह जाता है कि हसीना के पति इब्राहिम पारकर की हत्या 1992 में मुंबई के गैंगस्टर अरुण गवली के शूटरों ने कर दी थी। जिसके बाद हसीना और दाऊद ने गवली से बदला लेने की सोची थी। इसलिए ही दाऊद ने गवली के गिरोह पर हमला किया था।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.