तेज़ी से बढ़ते कोरोना के मामले आम जनता से लेकर सरकार की बढ़ा रहे है टेंशन….,कहीं फिर से ना लग जाए लॉकडाउन
देश में जहां लोकसभा चुनाव की तैयारिया हो रहीं; तो वही दूसरी ओर देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से बड़ी तेजी से अपना पैर पसार रहा है. शुक्रवार को 203 दिनों के बाद सबसे ज्यादा 6,050 मामलें सामने आये है. एक तरफ चुनावी सगराम है. तो दूसरी तरफ अचानक से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी आने वजह से सरकार ने अहम फैसला लिया है. सरकार ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से स्वास्थ्य संस्थानों में 10 और 11 अप्रैल को मौक ड्रिल की समीक्षा करने के लिए कहा है.
कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन
मंत्रियों की बैठक में कोविड टेस्टिंग और कोविड नियमों का पालन बढ़ाने का फैसला किया गया है. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कोरोना वायरस से जुड़े हालातों की समीक्षा बैठक की. जिसमें राज्यों में बढ़ते संक्रमण के अधीक मामलों वाले स्थानों की पहचान करने का आदेश जारी हुआ और बुनियादी ढांचे की परिस्थितियां सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया.
कोविड का कहर….!
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों से स्तर्क और कोविड 19 प्रबंधन के लिए तैयार रहने को कहा. क्योंकि फिर से कोरोना गले का फांस ना बन जाये इसलिए सरकार द्वारा संचालित नियमों का पालन करना लोगों के हित में रहेगा. रोजाना सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे है. जिससे सरकार के साथ-साथ आम लोग भी परेशान हो रहे है. ऐसे में सरकार द्वारा नियमों का पालन करना ही देश के लिए और देश की जनता के लिए उचित रहेगा. कोरोना के नए मामलों को चिन्हित करने के लिए पिछले 24 घंटो में 1,09,378 टेस्ट किये गये है. आगे आपको बात दें की पिछले 24 घंटो में अब तक 1,963 खुराक दी गयी है. अब कोरोना के नये मामलों से बचना है तो सरकार द्वारा नियमों का भली भाती पालन करना होगा.
Shreya Kumari (BJMC II)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.