उपेंद्र कुमार पासवान
07 अप्रैल 2020
व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर covid 19 कोरोना वायरस को लेकर फैलाए जा रहे अफवाह को लेकर व्हाट्सएप ने बड़ा एक्सन लिया है व्हाट्सएप ने मैसेज फॉरवर्डिंग को सीमित कर दिया है,व्हाट्सएप यूजर्स अब किसी भी मैसेज को एक बार में सिर्फ एक ही यूजर को फॉरवर्ड कर सकेंगे. इससे पहले किसी मैसेज को एक बार में पांच लोगों को फॉरवर्ड करने की सुविधा थी, हालांकि यह फीचर एक अपडेट के बाद ही एक्टिव होगा.
दरअसल कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की फर्जी खबरें शेयर की जा रही हैं जो कि ट्विटर, गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों के लिए चुनौती है, इसी को ध्यान में रखते हुए फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप ने मैसेज फॉरवर्डिंग की नई सीमा तय की जिसके मुताबिक आप किसी मैसेज को एक बार में सिर्फ एक ही आदमी को फॉरवर्ड कर सकते हैं
इससे पहले फेसबुक ने भी अपने प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए इस तरह का फैसला लिया है,वहीं गूगल भी फर्जी खबरों को फ्लैग कर रहा है. इसके अलावा माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर भी फर्जी खबरों को रोकने के लिए फिल्टर कर रहा है, व्हाट्सएप के इस अहम फैसले की काफी तारीफ हो रही है कहा जा रहा है कि कंपनी का यह फैसला स्वागत योग्य है. इससे निश्चित रूप से फर्जी समाचारों पर रोक लगेगी.बता दें कि पूरी दुनिया में व्हाट्सएप के दो अरब से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं, वहीं भारत में 40 करोड़ से अधिक लोग व्हाट्सएप इस्तेमाल करते है. इस तरह से पाबंदी लग गई तो गलत खबरों का इस्तेमाल यूजर्स नहीं कर पाएंगे और सही चीजों का जानकारी लोगों तक मिलेगा.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.