गुरुग्राम-गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में ८ सितम्बर को हुए प्रद्युम्न के मर्डर केस में एक नया खुलासा हुआ है. जब सोमवार को अदालत में सुनवाई थी आरोपी कंडक्टर ने अपना बयान बदल दिया। उसने कहा की उसे फंसाया जा रहा हैं. तब से पुलिस की परेशानियां बढ़ गयी हैं.
पहले जब इस मामले की जांच की जा रही थी तब बस कंडक्टर ने यह बताया था की उसने प्रद्युम्न की हत्या की है, और हत्या के लिए उसने चाकू बस के टूल बॉक्स से लिया था.और पुलिस कंडक्टर को प्रद्युम्न का हत्यारा मान कर करवाई कर रहे थे. लेकिन अब कंडक्टर के बयान ने पूरा मामला बदल दिया।
अशोक ने जज के निर्दोष बताते हुए कहा की, अशोक ने कहा कि पुलिस ने मुझे फंसाया है, उसने ये भी कहा कि पुलिस ने हत्या का जुर्म कबूल करने के लिए मेरे ऊपर दबाव बनाया है. इस पर जज ने कहा ठीक है. इसके बाद अशोक को 29 सिंतबर तक के लिए जेल भेज दिया गया. अशो के वकील मोहित वर्मा ने कहा कि अशोक निर्दोष है और पुलिस उसको फंसाने के लिए दबाव बना रही है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.