नई दिल्ली- कपिल शर्मा के फैंस के लिए एक अछि खबर अब अगले महीने से फिर से आ रहे है कपिल शर्मा। अब आपको अगले महीने से फिर से देखने मिलेगा ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल’. कुछ समय से कपिल शर्मा की तबीयत ख़राब होने की वजह से उनका शो बंद क्र दिया गया था, पर जैसे ही कपिल शर्मा की तबीयत ठीक होती हैं आपका मनपसंद शो फिर से टेलीकास्ट होगा।

kapil sharma
कपिल शर्मा बंगलुरु में अपना आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट करवा रहे है. कपिल शर्मा ने बताय की मुझे एक अच्छे कमबैक के लिए अपनी बॉडी को दुरुस्त करना जरूरी था. उम्मीद है कि मैं सितंबर के अंत तक मुंबई आ जाऊंगा. मैं कहना चाहता हूं कि जो कुछ भी मेरे या मेरे शो के बारे में कहा जा रहा है वह गलत है. मैं पिछले दस साल से बिना कोई ब्रेक लिए काम कर रहा था. मुझे एक्जायटी, ब्लड प्रेशर, अनबेलेंस्ड डाइट और शुगर जैसी समस्याओं से निपटने के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत थी.

kapil sharma
अक्टूबर में कपिल शर्मा एक नए अंदाज़ के साथ फिर से अपना शो शुरु करेंगे।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.