बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार और उनकी मुख्य नायिका भूमि पेडनेकर स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर नज़र आये। ये दोनों कलाकार अपनी आगामी फिल्म ‘टायलेट–एक प्रेम कथा’ का प्रचार करने के लिए सेट पर आये थे।
अक्षय को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एकदम नये अवतार में देखने का मौका मिला। उन्होंने इस शो के कलाकारों के साथ मिलकर इस फिल्म के जरिये दिये जा रहे स्वच्छता के सामाजिक संदेश को प्रसारित किया।
इस बारे में अक्षय कुमार ने कहा, ‘मुझे टीवी शोज के सेट पर आना अच्छा लगता है क्योंकि यहां की एनर्जी एवं माहौल एकदम अलग होता है। हमारे दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जो लोग दिन–रात काम करते हैं, उनके बीच आकर हमेशा अद्भुत अनुभव होता है। हमेशा की तरह, इस बार भी मुझे खूब मजा आया। मुझे ये रिश्ता में राजस्थान की पृष्ठभूमि का अनुभव करने का मौका मिला। कलाकारों ने भी शानदार काम किया है। मैंने उनके साथ शूटिंग करके अच्छा समय बिताया और मैं सभी को शादी सीजन के लिए बधाइयां देता हूं।’
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सभी कलाकार अक्षय कुमार की अदाओं से मंत्रमुग्ध थे। वे एक बेहतरीन प्रोफेशनल हैं। उन्होंने सुनिश्चित किया कि शूटिंग के अंत में सभी के चेहरों पर मुस्कान बनी रहे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.