नई दिल्ली: चीन की हरकतों की तुलना आतंकवाद से करते हुए अमेरिका ने कहा है कि वह दुनिया के लिए आफत बन रहा है।

अमेरिका के प्रशांत क्षेत्र के सैन्य कमांडर एडमिरल हैरी हैरिस ने कहा है कि टकराव की सबसे बड़ी आशंका उन क्षेत्रों में बन गई है जहां अमेरिकी सैन्य प्रशांत व्यवस्था में प्रशांत क्षेत्र में दक्षिण कोरिया और दक्षिण चीन सागर का क्षेत्र आता है। हैरिस ने कहा है कि चीन की इच्छा किसी भी तरह से आगे बढ़ने की है जिसके कारण वह भविष्य के लिए इस क्षेत्र में ही नहीं अन्य जगहों पर सबसे बड़ा खतरा बन गा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया को भी कम करके नहीं आंका जा सकता है, जो सबसे बड़े खतरे के तौर पर उभर रहा है।
उन्होंने भारतीय संदर्भ में कहा कि अमेरिका भारतीय सेनाओं को आधुनिक बनाने को कटिबद्ध है और उसे आधुनिक उपकरणों से लैस कर रहा है। उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच रक्षा कारोबार के भविष्य में बढ़ने की उम्मीद जताते हुए कहा कि पिछले एक दशक में अमेरिका और भारत के बीच 15 अरब डालर का रक्षा क्षेत्र का कारोबार हो चुका है।
हैरिस ने साथ ही आतंकवाद को एक बड़ा खतरा बताते हुए कहा है कि इस अमेरिका ही नहीं विश्व के अन्य देश भी झेल रहे हैं। आईएसआईएस ही नहीं दूसरे आतंकी संगठन दुनिया के कई हिस्से में तबाही मचाये हुए हैं। इससे निर्दोष लोग तो मारे ही जा रहे हैं, साथ ही संपत्ति का भारी नुकसान हो रहा है।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.