सोनी सब का ‘चिड़ियाघर’ अपनी कहानी के मजाकिया विषय के कारण जाना जाता है। ये विषय ना केवल दर्शकों को हंसाते हैं, बल्कि उन्हें नैतिक पाठ भी पढ़ाते हैं, जिन्हें हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अमल में ला सकते हैं। ‘चिड़ियाघर’ के आने वाले एपिसोड में कपि का ट्रैक दिखाया जायेगा, जो हंसी से भरपूर होने वाला है। कपि को सुपर पावर मिले हैं और वो एक सुपर हीरो बन गया है।
कपि (सारांश वर्मा) अपने बच्चों मक्खी और मच्छर को थियेटर में एक नई मूवी ‘हनुमान’ दिखाने ले गया है। लेकिन बहुत भीड़ होने की वजह से शो हाउसफुल चल रहा है। कपि की एक अनजान व्यक्ति से लड़ाई हो जाती है, जो उसे धक्का मारता है। अपने पिता के हारने से मच्छर और मक्खी उदास हो जाते हैं। उदास होकर मच्छर सोने चला जाता है और वो सपने में देखता है कि वह भगवान से अपने पिता कपि को सुपरपावर देने और सबको हराने की प्रार्थना कर रहा है। अगली सुबह, कपि को आसमान में उड़ता हुआ देखकर सारे हैरान हो जाते हैं। उसके बच्चे यह जानकार खुशी से झूमने लगते हैं कि भगवान ने उनके पिता को सुपरनैचुरल पावर्स दिये हैं। पड़ोसी भी यह देखकर हैरान हो जाते हैं और उसकी पूजा करने लगते हैं।
कपि किस तरह अपने नये मिले सुपरपावर को इस्तेमाल करेगा? क्या यह अस्थायी सुपरपावर है या फिर हमेशा के लिये है? कपि का किरदार निभा रहे सारांश वर्मा कहते हैं, ‘‘यह ट्रैक मजाकिया होने के साथ-साथ बहुत दिलचस्प भी है। कपि ही-मैन में बदल जाता है, उसके पास अपने आस-पास के लोगों को हराने की सारी शक्तियां मिली हुई हैं। जब चिड़ियाघर के लोग उसकी शक्तियों का फायदा उठाते हैं तो बड़ी ही मजेदार स्थिति बनती है। वह अभिमानी हो जाता है और अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल करने लगता है।’’
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.