मध्यक्रम के बल्लेबाज़ मनीष पांडे एक जून से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में चुने गए चोट लगने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे पांडे बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए इलिमिनेटर मैच में चोट के कारण नहीं खेल सके. अब उनकी जगह दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी गई है।
बीसीसीआइ ने बयान में कहा है, ‘मनीष पांडे को अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी। पांडे के चोटिल होने के बाद चयन समिति ने मध्यक्रम और विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को चोटिल मनीष पांडे की जगह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चुना है। कार्तिक ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में गुजरात लायंस की तरफ से 361 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं .चैम्पियंस ट्राफी में भारत का पहला मैच चार जून को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.