पहली बार गुजराती वेब सीरिज ‘काचो पापड़, पाको पापड़’ आ रही है। खास बात यह है कि इस वेब सीरिज में गुजराती की महक दिखाई जाएगी। वेब सीरिज एक प्रेम कहानी है जिसकी प्रेमिका उससे 7 साल और 1 दिन बड़ी है।ये सीरिज सोनीलिव के जरिये लोग देख पाएंगे।
एक गुजराती युवा की कहानी अब आपको वेब सीरिज के माध्यम से देखने को मिलेगी। खास बात यह है कि इस युवा को उसकी उम्र से 7 साल और 1 दिन बड़ी लड़की से प्यार हो जाता है और वह उसके साथ उस युवा के घर उससे शादी करने के लिए चली आती है। इसके बाद क्या होता यह जानने के लिए आपको यह वेब सीरिज ही देखनी होगी। एक और खास बात यह है कि यह वेब सीरिज गुजराती भाषा में होगी और सिर्फ 12 एपिसोड की होगी।
इसे लोग एक साथ भी देख सकते हैं और 12 भागों में भी। मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में इस वेब सीरिज के बारे में बताया गया। इसमें सोनिका भावरा, सागर दरियाई और भक्ति राठोड़ की मुख्य भूमिका दिखाई जाएगी। इसमें भक्ति राठोड़ को सागर दरियाई से प्यार हो जाता है जो कि उम्र में उनसे 7 साल छोटा है। इस मौके पर पूरी स्टारकास्ट उत्साहित थी।
सभी ने यह भी माना कि इस वेब सीरिज के माध्यम से लोगों के दिल में गुजराती प्रेम एक बार फिर से जगाने लगेगा।जिसे अंग्रेजी के कारण हीन भावना से देखा जाता है। इस वेब सीरिज में सागर दरियाई का पूरा ‘मनियार परिवार’ भी दिखाया गया है जिन्हें यह जोड़ी बहुत अजीब लगती है। सुनने में तो ये काफी इनरेस्टिंग स्टोरी लगती है। देखने ये है कि ये वाक्य ही लोगो को एंटरटेन करती है या नहीं
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.