नई दिल्ली- पॉर्न स्टार जो इन दिनों काफी मशहूर है उन्होंने याचिका दायर करते हुए कहा है की मुझे मुंह बंद रखने के लिए डराने-धमकाया जा रहा है
अमेरिकी पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अटॉर्नी से लिए 130,000 डॉलर लौटने की मांग की है , ट्रंप के साथ अपने संबंधों पर चुप्पी साधने के लिए हश एग्रीमेंट दिया गया था। स्टॉर्मी का कहना है कि वह इन राशि को लौटाकर ‘हश एग्रीमेंट’ से छुटकारा पकार खुलकर बात करना चाहती हैं। ट्रंप के खिलाफ इस पोर्न स्टार ने एक याचिका दायर कर मुंह बंद रखने के लिए डराने-धमकाने का आरोप भी लगाया था।
ट्रंप के निजी वकील माइकल कोहेन ने पिछले महीने कहा था कि उन्होंने खुद अपनी जेब से पॉर्न स्टार को 130,000 डॉलर दिए थे। हालांकि यह भी कहा कि इस लेनदेन में ट्रंप के संगठन शामिल नहीं था। कहा ये भी जा रहा है कि यह रकम उन्होंने स्टॉर्मी को ट्रंप के साथ अपने यौन संबंधों पर चुप रहने के लिए दिए थे. यौन संबंध की बात से इनकार करते हुए कोहेन और व्हाइट हाउस ने कहा है की उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है ,
इस पॉर्न स्टार ने सोमवार को कोहेन को एक पत्र लिखा है और शुक्रवार तक राष्ट्रपति के जुड़े हुए खाते में 130,000 डॉलर डालने क लिए कहा है । उन्होंने लिखा कि इसके बाद क्लिफोर्ड, ट्रंप और कोहेन की कंपनी के बीच समझौता पूरी तरह से निपट जाएगा और क्लिफोर्ड को ट्रंप के साथ अपने संबंधों के बारे में बिना किसी डर के खुलेआम बोल सकेगी और वह राष्ट्रपति से संबंधित किसी भी टेक्स्ट संदेश, फोटो या वीडियो को प्रकाशित कर सकेंगी, जो उनके पास हो सकते हैं।
वही स्टॉर्मी ने पिछले दिनों कैलिफोर्निया की प्रांतीय अदालत में एक याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया था कि ट्रंप के वकील ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपने शारीरिक संबंधों को सार्वजनिक नहीं करने के लिए 2016 में उन्हें एक दस्तावेज पर दस्तखत करने के लिए दबाव बनाया था । कुल 28 पन्नों की याचिका में आरोप लगाया गया कि ट्रंप के निजी वकील माइकल कोहेन ने उन्हें एक लाख 30 हजार डॉलर दिए थे, ताकि वह ट्रंप के साथ अपने यौन संबंधों को सार्वजनिक नहीं करें।इसमें उन्होंने कहा है की स्टॉर्मी और ट्रंप के बीच नजदीकी संबंधों की शुरुआत लेक तहोए में 2006 की गर्मियों में हुई थी और यह संबंध 2007 तक चला था।
कौन है ये पॉर्न स्टार स्टार्मी डेनियल्स, जिनके साथ ट्रंप है चर्चा मै ?
स्टॉर्मी का असली नाम स्टेफनी ग्रेगरी क्लिफोर्ड है। उन्होंने 2011 में ‘इन टच’ पत्रिका को बताया था की में ट्रंप और उनके बिच एक साल तक अफेयर और सेक्स संबंध थे । उन्होंने ने ‘इनसाइड एडिशन’ को भी ट्रंप से अपने संबंधों को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब देने म वे काफी घबराई हुई नज़र आई थी पैर अब उन्होंने इससे निकलने का फैसला करते हुए एक ठोस कदम उठाया है
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.