८५ साल के भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार ऐसा हुआ जब टीम ने विदेशी धरती पर किसी टीम को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप(3-0) किया. साथ ही वन डे और टी-२० में भी श्रीलंका को हराकर सीरीज अपने नाम करी.(वन डे ५-० और टी-२० १-० ) ८५ साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रही भारतीय टीम ने अपनी ७८वि टेस्ट सीरीज में यह कारनामा कर दिखाया . अभी तक ३३ कप्तानो में विराट कोहली ऐसे पहले कप्तान है जिन्होंने यह कारनामा किया है .
२६ जुलाई से 6 सितम्बर तक चले श्री लंकाई दौरे पर तीनो फोर्मट्स में कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने टीम इंडिया को बड़ी जीत दिलाई . टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शेखर धवन (३५८ रन ८९.५० एवरेज ) को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया , वाही वन डे सीरीज में ५ मैच में १५ विकेट लेने वाले जसप्रीत बुम्रह को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब दिया गया . एक मात्र खेले गए टी २० में भी भारत ने श्री लंका को ७ विकेट से हराया और कप्तान विराट कोहली को मैंन ऑफ़ द मैच चुना गया .
9-० से सीरीज जीतने वाली इंडिया दूसरी टीम बनी लेकिन ऐसा करने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया ने यह कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ २००९-१० में अपनी ज़मीन पर किआ था , विदेशी धरती पर ऐसा करने वाली पहली टीम बनी है भारतीय टीम .
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.