श्रीनगर। राजौरी और पुंछ जिलों में पाकिस्तान सेना की गोलाबारी में 23 साल के कैप्टन कपिल कुंडू समेत चार जवान शहीद हो गये। गुड़गांव निवासी कुंडू का 10 फरवरी को जन्मदिन था। पाक सेना के इस कार्रवाई के बाद नियंत्रण रेखा पर तनाव है। जिले के 84 स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
रजौरी के भिम्बर गली सेक्टर में पाक सेना की गोलाबारी में कैप्टन कुंडू, ग्वालियर के राइफलमैन राम अवतार, जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर के रोशन लाल और कठुआ के राइफलमैन शुभम सिंह शहीद हुए हैं। पाकिस्तानी हमले में दो जवान भी घायल हुए हैं। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है।
कुंडू के परिवारी सूत्रों के अनुसार कुंडू का जन्मदिन 10 फरवरी को था और उसकी उसे स्टेशन रिसीव करने जाने वाली थी। परिवार को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। कुंडू के पिता का निधन हो चुका है।
पाकिस्तानी फायरिंग मे इस साल 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें दस जवान भी शामिल हैं। घायों की संख्या 10 से ज्यादा है।
सीमा पर पाकिस्तान की फायरिंग में 4 जवानों की शहादत का मुद्दा सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भी जोर-शोर से उठा। सीमा पर पाकिस्तान के उकसावे वाली इस कार्रवाई और लगातार सीजफायर उल्लंघन के मुद्दे पर जहां विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश कहीं, वहीं बीजेपी विधायक ने सदन में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। पाक के इस नापाक हरकत के खिलाफ विधानसभा में सभी का गुस्सा दिखा।
जिंदगी लंबी नहीं बड़ी
कैप्टन कपिल कुंडू ने अपनी शहादत सीमा पर जरूर दी लेकिन उसकी अपनी सोच अनुकरणीय है। उसने अपने फेसबुक एकाउंट के इंट्रो में लिख दिया था कि जिंदगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए। फिल्म आनंद में राजेश खन्ना के अइस डॉयलाग से संभवतः वह काफी प्रभावित थे।
पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे
जम्मू कशमीर विधानसभा में पाकिस्तानी गोलाबारी के विरोध में पाकिस्तान विरोधी नारे लगे। भाजपा विधायक रवींद्र रैना ने नारे लगाये। उन्होंने सीमा पर पाकिस्तान के लगातार सीजफायर का मामला उठाया।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.