नई दिल्ली : घर वापस आना हर किसी के लिए अच्छी फीलिंग होती है. ऐसा ही कुछ हाल आईपीएल में चेन्नई के कैप्टन महेंदर सिंह धोनी के साथ हुआ। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पर से बैन हटने के बाद एक प्रोग्राम में महेंदर सिंह धोनी स्पीच देते हुए भावुक हो गए। और उन्होंने ने कहा कि दो साल तक पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेलना पड़ा था.लेकिन सही मायनों में उनके लिए खुशी अब आयी है.
उन्होंने यह भी कहा कि “मैं वापस अपनी टीम में लौटा हूं। और इस टीम शीट मेरे हाथों में है।और उन्हें इस बात की भी खुशी है,कि टीम की कमान दुबारा से मिली. इसलिए खुद को येलो ड्रेस में देखना उनके लिए बहुत भावुक पल है।और यह अजीब बात है.कि धोनी को कभी भी इस तरह भावुक होते हुए कभी नही देखा गया ..वो हमेशा मुस्कुराते रहते है..चाहे टी-20 वर्ल्ड कप हो या वनडे वर्ल्डकप। कैप्टन कूल किसी भी खराब परिस्थिति में भी विचलित होते हुए नहीं देखे गए।धोनी ८ साल से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स में कप्तानी के रहे है..
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.