बरेली: आरबीआई से बैंक के पास भले ही 50 और 200 के नए नोट आ गये हैं, लेकिन यह नोट हाल- फिलहाल में पब्लिक को एटीएम से नहीं मिल पा रहे हैं। अगर आपको नये नोट चाहिए तो आपको बैंक के ही चक्कर काटने पड़ेंगे। क्योंकि 50 और 200 रुपए के नए नोट के हिसाब से शहर के एटीएम अपडेट नहीं हुए हैं।
एसबीआई मेन ब्रांच के करेंसी चेस्ट को आरबीआई ने 200 और 50 रुपए के 1 करोड़ रुपए चार दिन पहले ही भेज दिए गए हैं। आरबीआई ने सिर्फ नये नोट ही भेजे हैं। एटीएम को अपडेट करने के कोई निर्देश फिलहाल बैंक को नहीं मिला है, जिसकी वजह से बैंक भी एटीएम को अपडेट नहीं कर रहे हैं। फ़िलहाल, 200 और 50 के नोट एटीएम से पाने के लिए अभी वेट करना पड़ेगा।
नोट बंदी होने के कारण भी 2 हजार और 5 सौ के नए नोट आने पर एटीएम को अपडेट करना पड़ा था। फिलहाल, एटीएम में रुपए लोड करने के लिए चार कैसेट हैं। इनमें से एक 2 हजार, दो 5- 5 सौ के नोट के लिए और एक कैसेट 100 रुपए के लिए है। ऐसे में 200 और 50 के नए नोट के लिए एटीएम को अपडेट करना होगा। एटीएम को अपडेट किए बिना नए नोट लोड नहीं हो सकेंगे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.