न्यू दिल्ली. वार्नर के इस्तीफे के बाद न्यूजीलैेंड के केन विलियम्सन को सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी सौपीं गई है। विलियम्सन सनराइजर्स के छठे कप्तान हैं।बॉल टेंपरिंग मामले में फंसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को इस साल आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। बीसीसीआई ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में वार्नर की एंट्री बैन कर दी है।
विलियम्सन ने 2015 में आईपीएल में डेब्यू किया था।उन्होंने अब तक 15 मैच खेले हैं। इस दौरान दो बार नॉटआउट रहते हुए 129.24 की औसत से 411 रन बनाए हैं।विलियम्सन ने कुल 51 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 120.95 के स्ट्राइक रेट से 1316 रन बनाए हैं। वह सात बार नॉटआउट रहे। उनका अधिकतम 73 नॉटआउट है।
इससे पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन, बाग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और मिडल ऑर्डर बल्लेबाज केन विलियम्सन में से किसी एक को सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया जा सकता है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.