आज हम जानेंगे कि,क्या प्याज के और ज्यादा दाम बढ़ेंगे या दिवाली तक प्याज के दाम में र|हत होने की उम्मीद है और सरकार इसके लिए क्या कदम उठा रही है इन्हीं सब सवालों का जवाब अब हम विस्तार से जानेंगे |
पहले आपको बता दे की प्याज के दाम ज्यादा होने के कारण
1 प्याज की बुवाई कम हुई है ,
2 nafed की तरफ से खरीदे गए प्याज की सप्लाई भी कम हुई है
3 .और निर्यात भी एक कारण है |
अब हम जानेंगे, प्याज के और ज्यादा दाम बढ़ेंगे या दिवाली तक प्याज के दाम में र|हत होने की उम्मीद है
हां उम्मीद है ,प्याज के दाम दिवाली तक काम होंगे क्योंकि
अफगानिस्तान से प्याज भारत में निर्यात होने लगे हैं
राजस्थान से भी नए प्याज कम मात्रा में आने लगे हैं
अब यह जानेंगे की सरकार इसके दाम नियंत्रण को लेकर क्या कदम उठा रही है
1. न्यूनतम निर्यात मूल्य तय कर दी है
बफर स्टॉक के लिए 2 लाख ton और ज्यादा प्याज खरीदने की घोषणा की है
सरकार ने बफर स्टॉक से प्याज की खुदरा बिक्री बढ़ा दी है
अब आगे देखना होगा कि प्याज के दाम में किस तरह बदलाव आ रहे हैं
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.