बॉलीवुड को साल की चार फिल्में देने वाले खिलाड़ी कुमार के बीतें कई दिनों से चांद गर्दिश में है. फिल्म सूर्यवंशी के बाद से अक्षय कुमार की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई है.
फिल्म सूर्यवंशी के बाद से ही अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. ‘रामसेतु, रक्षाबंधन, बच्चन पांडे, सेल्फी’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप नजर आई. ऐसे में अब अक्षय कुमार अपनी ही साल 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘ओएमजी’ के सीक्वल के साथ बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने वाले तैयार है. बता दें अमित राय के डायरेक्शन में बनी फिल्म OMG (ओह माय गॉड) लोगों को काफी पसंद आई थी. जो कि क्लासिक सिनेमा का एक उदाहरण है.
OMG के साथ अक्षय की वापसी
फिल्म के सिक्वल में अक्षय कुमार, परेश रावल की जोड़ी फिर से लोगों को देखने को मिलेगी. फिल्म के अनाउसंमेंट के साथ ही इसका पोस्टर भी आउट हो गया है. जिसमें अक्षय कुमार भगवान शिव के अवतार में नज़र आ रहे है. तो वहीं पहले पार्ट में श्री कृष्ण के अवतार में अक्षय कुमार नज़र आए थे. तो वहीं इस बार यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी, अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
क्या फ्लॉप फिल्में का टूटेगा रिकॉर्ड !
अक्षय कुमार की लगातार फ्लॉप फिल्म के रिकॉर्ड के चलते मेकर अब रिस्क न लेते हुए OMG 2 को थिएटर के बजाए डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी में है पर अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई भी ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है.
Shitika Sharma (MJMC II)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.