ब्रिटेन के मेनचेस्टर शहर में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में हुआ बम ब्लास्ट. इस धमाके में 19 लोगों की मौत की खबर आई है और 50 से भी ज्यादा लोगो की घायल होने की खबर बताई जा रही है. मेनचेस्टर पुलिस इस हमले को आतंकी हमला मानकर जांच कर रही है. बम ब्लास्ट के बाद पुरे मेनचेस्टर शहर में नाकाबंदी कर दी है.
मशहूर गायिका एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट के दौरान हुआ बम ब्लास्ट
आपको बता दें कि सोमवार रात यहां मशहूर पॉप गायिका एरियाना ग्रैंडे का कंसर्ट चल रहा था. ये बम ब्लास्ट मेनचेस्टर एरेना में गायिका एरियाना ग्रैंडे के कंसर्ट के दौरान हुआ है. मेनचेस्टर पुलिस के मुताबिक 10:30 बजे रात को उन्हें बम ब्लास्ट की कॉल मिली. कॉन्सर्ट में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इसी दौरान वहाँ धमाके कि आवाज़ सुनाई दी और ब्लास्ट के तुरंत बाद एरेना को खाली करवा लिया गया.
गायिका एरियाना ग्रैंडे के प्रवक्ता ने बताया की वह सुरक्षित हैं.
ब्लास्ट के बाद मैनचेस्टर विक्टोरिया स्टेशन से गाड़ियों का आना जाना रोक दिया गया. बताया जा रहा हैं कि बम ब्लास्ट एरेना के टिकेट काउंटर के पास हुआ है.
ब्लास्ट के बाद मेनचेस्टर पुलिस का बयान
धमाके के बाद मेनचेस्टर पुलिस ने अपने बयान में कहाँ कि, ‘मैनचेस्टर एरेना में धमाके की खबर के बाद आपातकालीन सेवाएं सक्रिय हैं. कई लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि कई अन्य घायल हुए हैं.’
Latest statement on incident at Manchester Arena @CCIanHopkins pic.twitter.com/GEABqAk5rr
— G M Police (@gmpolice) May 23, 2017
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.