LOOTERA
ओ.हेनरी की बुक The Last Leaf पर निर्धारित फिल्म लुटेरा में रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा ने अभिनय किया है और दोनों को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए काफी सराहा गया|
Also Read: युवराज सिंह भाई को बालीवुड में करायेंगे एंट्री
KAI PO CHE
सुशांत सिंह राजपूत , राजकुमार राव और अमित साध के बेहतरीन अभिनय से सजी ये फिल्म दरसल चेतन भगत की नॉवेल The 3 Mistakes of My Life पर निर्धारित है |
Also Read: करीना कपूर बेटे को आया के हाथों सौंप कर खुद बिजी रहीं फ़ोन पर
GUIDE
देव आन्नद और वहीदा रहमान की हिट फिल्म गाइड र.के. नारायण की प्रसिद्ध नॉवेल The Guide पर बनाई गयी |
Also Read: आलिया ने रिलीज किया ‘सीता-वॉरियर ऑफ मिथिला’ का टीज़र
PINJAR
पंजाबी नॉवेल Pinjar पर बनी ये फिल्म ने खूब तारीफें बटोरी और उर्मिल्ला, मनोज बाजपेयी और संजय सूरी ने इस फिल्म में शानदार काम किया|
Also Read: हिंदी के बाद अब मराठी सिंगर बने सलमान खान
PARINEETA
शरत चन्द्र की 1914 में आयी बंगाली नॉवेल Parineeta पर बनी फिल्म परिणीता में संजय दत्त, सैफ’अली खान और विद्या बालन ने मुख्य किरदार निभाया है।
Also Read: 35 साल बाद एक बार फिर से सिनेमाघरों में दिखेगी ‘नमक हलाल’
BLACK FRIDAY
हुसैन जैदी की बुक 1993 Bombay bombings पर बनी फिल्म ब्लैक फ्राइडे को बोहत परेशानियों का समाना करना पड़ा लेकिन ये फिल्म को काफी सराहा गया|
Also Read: कटरीना कैफ क साथ रोमांस करते नज़र आ सकते हैं बाहुबली
3 IDIOTS
चेतन भगत की नावेल Five Point Someone पर बनी 3 इडियट्स ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई , इस फिल्म में आमिर खान, आर.माधवन, शर्मन जोशी और करीना कपूर अभिनय करते दिखे|
DEVDAS
शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की ये बेहतरीन फिल्म दरअसल शरत चन्द्र की नावेल Devdas से बनाई गयी , ये तीसरी बार था जब इसी नावेल पर फिल्म बनाई गयी |
HAIDER
विलियम शेक्सपियर की मशहूर नॉवेल Hamlet पर निरधारित फिल्म हैदर में शाहिद कपूर, तब्बू , श्रधा कपूर और के के मेनन ने अभिनय किया और इस फिल्म को लोगो ने खूब सराहा और शाहिद कपूर की ये सबसे बेहतरीन फिल्म भी मानी जाती है|
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.