अनार एक ऐसा फल है जिसमें अनगिनत फायदें है। एक फायदा जो सभी जानते है की अनार से खून बढ़ता है। स्वास्थ्य के लिए गुणकारी होने के साथ ही अनार हमारी त्वचा के लिए लाभकारी है। अनार का लगातार सेवन करने से इन सिस्टम मजबूत होना है। इसके अलावा त्वचा संबंधित कई समस्याएं भी दूर होती हैं। अनार में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा में निखार लाते है। आपको बता दें की अनार में एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं जिससे सीधा प्रत्यक्ष रुप से स्किन को फायदा होता हैं।
केवल अनार में ही नहीं बल्कि अनार की पत्त्यिां भी कई तरह से फायदेमंद है। दरअसल अनार की पत्त्यिों का पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाने से त्वचा हेल्दी रहती है। इससे तमाम तरह के रोग दूर होते हैं। मुंहासों की समस्या दूर करने के लिए अनार की पत्तियों का पेस्ट बहुत फायदेमंद होता हैं। इसके अलावा अनार के दानों को पीसकर भी मुंहासों पर लगाया जा सकता है और अनार का जूस पीकर भी मुंहासों से छुटकारा पाया जा सकता है।
आजकल अनियमित खानपान के सेवन से लोगो को कई तरह की त्वचा संबंधी परेशानिया हो रही है. अनार के पत्तों को चबाने से कोशिकाएं दुरुस्त हो जाती हैं, जिससे पेट के विकार दूर रहते हैं और त्वचा पर निखार आता है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.