अपनी बेबाक रॉय रखने के लिए जाने माने एक्टर सिद्धार्थ ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सिद्धार्थ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बीजेपी से कहा है की वह लोगों की निजी मामले में दखल देना बंद करें.
सिद्धार्थ ने अपने ट्विटर पर लिखा है, ‘डिअर बीजेपी’ आपके पास पॉवर है. देश को सशक्त बनायें. लोगो की निजी ज़िन्दगी से दूर रहें. देश में यह हिन्दू का जप करना बंद करें. हम इससे बेहतर हैं. ‘सिद्धार्थ सिर्फ इतना ही कह कर नही रुके.
उन्होंने आगे और लिखा, ‘हम में से ज्यादा लोग भक्त नही है, इसलिए हमें ऐसा नाम देना बंद करें. हम बस भारतीय हैं. ये नफरत बंद करें और जिए और जीने दें. सिद्धार्थ ने और भी भुत से चीजों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है और ट्विट की है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.