नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए भारतीय-अमेरिकी थिंकटैंक ने कहा कि 2019 के चुनावों में भी भाजपा की ही सरकार बनेगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा अपना राजयों में भी आधार मजबूत कर रही है। बिहार में जेडीयू के साथ भाजपा ने जो दुबारा सरकार बनाई है, उसको उन्होंने स्वर्णकाल करार दिया है, और इसका बात का सारा श्रेय नरेंद्र मोदी को दिया है।
नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए साउथ एशिया प्रोग्राम के निदेशक वैष्णवी ने कहा- तीन दशकों में पहली बार किसी पार्टी को आम चुनाव में बहुमत मिला। जिसको भाजपा का स्वर्णिम युग कहा जा सकता है। भाजपा ने अपना समय बरबाद न करते हुए अभूतपूर्व अवसरों के द्वार खोले हैं। वैष्णव ने यह भी कहा है कि, भाजपा बीते हुए समय से सबक लेते हुए और चीजों को बेहतर बना सकती है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.