मुंबई। छोटे पर्दे की बड़ी अभिनेत्री श्वेता तिवारी का जन्मदिन 4 अक्तूबर को हुुुआ। इस साल श्वेता तिवारी अपना 38 वां जन्मदिन मना रहीं है. श्वेता इनदिनों अपने बेटे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक़्त बिताती हैं। श्वेता लगातार अपने बेटे के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती दिखती हैं।

Sweta tiwari
श्वेता तिवारी ‘कसौटी ज़िंदगी के’, ‘जानें क्या बात हुई’, ‘अदालत’, ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ और ‘परवरिश’ जैसे शो में नज़र आ चुकी हैं। साथ ही वो ‘नच बच बलिए’, ‘इस जंगल से मुझे बचाओ’, ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे कई टीवी रियलिटी शोज़ का भी हिस्सा रही हैं। इसके अलावा वो कुछ हिंदी और भोजपुरी फ़िल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
श्वेता की सफलता के पीछे एक लंबा संघर्ष रहा है जिसे जानकर आपको आश्यर्य होगा कि श्वेता ने अपने जीवन की पहली जॉब मात्र 12 साल की उम्र में ट्रेवल एजेंसी में की थी और उस नौकरी के बदले उन्हें 500 रुपए हर महीने सेलरी मिलती थी।
हालाकि, श्वेता तिवारी के दो बच्चे हैं जिसमे पिछले साल वो दूसरी बार मां बनी हैं। श्वेता की अपने पहले पति राजा चौधरी से पलक नाम की एक बेटी है, जिसकी उम्र 16 साल है। राजा चौधरी से अलग होने के बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी कर ली थी। अभिनव से श्वेता को एक बेटा है जिसका नाम है रेयांश कोहली।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.